सेवा भारती ने किया कानून परामर्श शिविर का आयोजन:अधिवक्ता गणों जरूरतमंदों के 36 प्रकरणों का निःशुल्क निराकरण किया

Uncategorized

राजधानी भोपाल के 12 नंबर स्थित हनुमान मंदिर में सेवा भारती वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र ने कानून परामर्श शिविर का आयोजन किया। जिसमें अधिवक्ताओं ने जरूरतमंदों के 36 प्रकरणों में निःशुल्क मार्गदर्शन दिया। कानून परामर्श शिविर में प्रांतीय सचिव रचना पुरोहित, केंद्र की प्रांतीय कोषाध्यक्ष ज्योत्सना सक्सेना और महानगर संयोजिका आभा पांडे के मार्गदर्शन में केंद्र के पैनालिस्ट ज्योति कुलकर्णी, अविनाश रायजादा, अनीता दुबे एवं सहयोगी केंद्र के पैरा लीगल वालंटियर संगीता सरसैया, सीमा चंदेल, गीता ठाकुर और प्रेमलता दीदी ने शिविर में शासकीय योजनाओं के अंतर्गत 12 प्रकरण जिसमें राशन कार्ड-6, जाति प्रमाण पत्र-2, श्रमिक कार्ड-2, वृद्धा पेंशन-1, आधार कार्ड संबंधित-2, विवाह प्रमाणपत्र-2, बीमा क्लेम-1, बैंक संबंधित-1, मकान में कब्जा हटवाने हेतु-1, दुर्घटना संबंधित- 2 और शासकीय योजनाओं 5 प्रकरणों में सुझाव दिया। सेवा भारती महानगर के मीडिया प्रभारी भगवान दास ढालिया ने बताया की सेवा भारती शहर के रहवासियों के आवेदन पर उनके वॉर्ड, बस्ती व परिसर में निःशुल्क शिविर का आयोजन करेगी। जिसके लिए रहवासियों को केंद्र जाकर में सोमवार से शुक्रवार तक आवेदन दे सकते हैं। साथ ही कानून के जानकारों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन लाभ ले सकते हैं।