कोतवाली थाना क्षेत्र लगातार सूने घर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सारिका पटेल के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 7 लाख के चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सारिका पटेल पति रामप्रकाश पटेल (उम्र 34 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे वह अपने घर में ताला बंद कर अपने भाई को राखी बांधने ग्राम रक्शा गई थी, वहीं राखी का त्योहार होने से मकान में रहने वाले दो किरायेदार भी अपने-अपने घर चले गए थे। गुरुवार को घर आने पर तीन कमरों के ताले टूटे मिले। कमरे की अलमारी को तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात रखे थे। एक सोने का हार, दो सोने के टॉप्स, दो कानों के झूमके, एक सोने का लॉकेट और दो चांदी की पाजेब, 10 चांदी का चूड़ा, दो चांदी की पायल और 50 हजार नगद अनुमानित कीमत 7 लाख की चोरी की गई है। घर में पीछे से दाखिल हुए थे चोर फरियादी ने बताया कि घर में चोर पीछे की तरफ से छत पर चढ़े थे और सीढ़ी से घर में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित डॉग स्क्वॉड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं 11 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 बस्ती रोड पुलिस कॉलोनी अनूपपुर के पास स्थित दीपक सोनी के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लगभग 25 लाख के सोने चांदी सहित नगद की चोरी की थी। पुलिस सिर्फ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।