शाही डोला धूमधाम और शाही अंदाज में निकाला:भक्तों ने जगह-जगह बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया

Uncategorized

श्रावण मास की समाप्ति के बाद गुरुवार को शहर में भगवान रामकुल्लेश्वर महादेव का शाही डोला धूमधाम और शाही अंदाज में निकाला गया। इस पावन अवसर पर शहर में महाकाल के जयकारों की गूंज से पूरा माहौल शिवमय हो गया। शाही शिव डोले में शहर सहित दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव शाही अंदाज में डोले में सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले। भक्तों ने जगह-जगह बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई ने शाही डोले पर विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव की कृपा से क्षेत्र में विकास, समृद्धि, और शांति का संचार हो। इस पावन अवसर पर सभी भक्तों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना करना अत्यंत आनंदित करने वाला अनुभव है। सांसद के साथ ही बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने एक साथ बाबा की पालकी को उठाया। कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति शहर में निकले शाही शिव डोले में विभिन्न कालाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। शिव डोला गुरुवार दोपहर बाद श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अपने मुकाम पर पहुंचा। शिव डोला पाटी नाका, रानीपुरा हनुमान मंदिर, योगमाया मंदिर, भवानी माता मंदिर, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, रोटरी क्लब, बाबा रामदेव मंदिर, पालाबाजार, कारगिल चौक, चंचल चौराहा, जैन मंदिर और रानीपुरा जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा। जगह-जगह हुआ स्वागत-सत्कार शहर में धूमधाम से निकले शाही शिव डोले का स्वागत-सत्कार जगह-जगह किया गया। शहरवासियों द्वारा फूलमालाओं और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पेयजल, शरबत, पौहे-कचौरी सहित विभिन्न प्रकार की प्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर विशेष रूप से लगाए गए स्टॉलों पर भक्तों के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी। ढोल-नगाड़ों पर जमकर झूमे श्रद्धालु शिव डोले में ढोल-नगाड़ों और भजनों की धुन पर शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु भगवान रामकुल्लेश्वर महादेव के सम्मान में झूमते नजर आए। डोले की समाप्ति के बाद मंदिर प्रांगण में भगवान की महाआरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रसादी ग्रहण की।