राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में स्थित पार्वती नदी के स्टाप डैम में नहाने के लिए कूदा एक युवक लापता हो गया । बताया जा रहा है कि युवक आरिफ खान (27) स्टॉप डेम के ऊपर से पानी के तेज बहाव में कूदा था । उस दौरान उसका दोस्त डेम पर खड़ा होकर देख रहा था । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची SDERF की टीम ने युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू भी चलाया , लेकिन युवक का 6 घण्टे बाद भी पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर में नरसिंहगढ तहसील के पीलूखेड़ी गांव में रहने वाला आरिफ खान अपने एक दोस्त के साथ पार्वती नदी पर बने स्टॉप डेम पर दोपहर में नहाने गया। डेम लबालब पानी से भरा होने के कारण उसके गेट से तेज पानी निकल रहा था। बताया जा रहा है कि आरिफ का दोस्त डेम के ऊपर खड़ा था। इस दौरान डेम के ऊपर से आरिफ ने तेज बहाव के बीच छलांग लगा दी। इसके बाद से आरिफ का कोई पता नही चला। जिसके बाद वहां मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई । लोगो ने पुलिस को सूचना दी , डेम में तेज बहाव होने के कारण पुलिस ने युवक का पता लगाने के लिए SDERF की टीम को सूचना दी। जिसके बाद प्लॉटून कमांडो रणजीत सिंह टीम के साथ वोट लेकर रेस्क्यू करने पहुंचे। युवक की तलाश करने के लिए करीब 6 घण्टे रेस्क्यू चला। हालांकि, आरिफ का पता नहीं चल सका। स्टॉप डेम के पास तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू करने में SDERF को काफी दिक्कत आई। रात होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया है। सुबह होने पर फिर से युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू होगा