डोडाचूरा तस्करी में आरक्षक सहित पांच पकड़ाए:आरोपियों के कब्जे से राजस्थान पुलिस ने 1 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा किया बरामद

Uncategorized

राजस्थान के कोटा जिले के कनवास थाना पुलिस ने मंदसौर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सहित पांच लोगों को डोडाचूरा की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । आरोपियों से पुलिस ने 102 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। आरोपियों से डोडाचूरा के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि डोडा चूरा की गाड़ी शामगढ़ क्षेत्र से भरवाई गई थी। कनवास थाना पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे के दरा-कनवास रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दीपक बागड़ी निवासी शामगढ़ के वाहन से 102 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। इसके साथ ही एक अन्य कार से पायलेटिंग कर रहे नेपाल सिंह, दिलीप लोहार, राहुल लोहार निवासी शामगढ मेलखेडा और पुलिस आरक्षक कीर्ति जाट को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दो कार भी जब्त की है। आरोपी पुलिस कांस्टेबल कीर्ति जाट ने कुछ माह पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में मिली भगत कर तोड़बट्टा किया था। तब इसी मामले में एसपी ने आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया है आरक्षक कीर्ति जाट को निलंबित कर दिया है ।