आईपीएस सुशील रंजन, रामशरण जाएंगे मणिपुर:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हिंसा की जांच के लिए बनी एसआईटी के सदस्य के रूप में होंगे शामिल

Uncategorized

राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मणिपुर में पदस्थ एमपी के दो आईपीएस अधिकारियों के स्थान पर दो नए आईपीएस अफसरों मणिपुर राज्य के लिए पदस्थ कर दिया है। पूर्व में जिन आईपीएस अधिकारियों को मणिपुर भेजने का फैसला लिया गया था वे वापस लौटना चाहते हैं, इसलिए अब उनके स्थान पर दूसरे आईपीएस अफसरों को भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत सरकार ने सात अगस्त 2023 को एमपी कैडर के पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को मणिपुर में पदस्थ करने का निर्देश दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों आलोक कुमार सिंह और राजीव कुमार मिश्रा को मणिपुर राज्य में पदस्थापना के लिए रिलीव किया गया था। दोनों ही अधिकारी अभी मणिपुर में सेवाएं दे रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों ही अफसरों ने मणिपुर से अपने मूल कैडर एमपी में वापसी को लेकर आवेदन किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने दोनों ही आईपीएस अफसरों को मूल कैडर में वापसी पर सहमति दे दी है। इनके स्थान पर अब 2011 बैच के आईपीएस सुशील रंजन सिंह सेनानी 9वीं वाहिनी विसबल रीवा और 2016 बैच के आईपीएस रामशरण प्रजापति सहायक पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी पुलिस मुख्यालय भोपाल को मणिपुर राज्य के लिए पदस्थापना के लिए अधिकृत किया गया है। सीबीआई को भी इन अफसरों की पदस्थापना की जानकारी दी गई है। दोनों मणिपुर ज्वाइन करेंगे तभी वहां पदस्थ अफसर होंगे रिलीव गृह विभाग द्वारा सुशील रंजन सिंह और रामशरण प्रजापति की मणिपुर राज्य में कर्तव्य के लिए पदस्थापना के लिए अधिकृत किए जाने के साथ पुलिस महानिदेशक को यह निर्देश भी दिए हैं कि जब तक सुशील रंजन और रामशरण मणिपुर राज्य में अपनी उपस्थिति नहीं देते हैंं तब तक आलोक कुमार सिंह और राजीव कुमार मिश्रा मणिपुर से रिलीव नहीं होंगे। डीजीपी को मणिपुर के लिए पदस्थ किए गए दोनों ही आईपीएस अफसरों को जल्द रिलीव करने के निर्देश भी गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में दिए गए हैं। सीबीआई की एसआईटी में शामिल हुए थे एमपी के तीन आईपीएस मणिपुर हिंसा की जांच के लिए पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। इसके लिए मध्य प्रदेश के तीन आईपीएस अधिकारियों को सीबीआई में नियुक्त किया गया। इन अधिकारियों में भिंड में 17वीं बटालियन में तैनात 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष बागरी के अलावा शिवपुरी में 18वीं बटालियन से आलोक कुमार सिंह और अतिरिक्त आईजी और पुलिस मुख्यालय में महिला सुरक्षा प्रभारी के रूप में तैनात राजीव मिश्रा को मणिपुर पदस्थ किया गया था।