डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स लगातार व्यापार के विभिन्न पहलुओं में नवाचार, स्वचालन और अनुकूलन कर रहे हैं। इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में रिसचर्स और उनके अध्ययन को सशक्त बनाने के लिए, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड फोरकास्टिंग (SDSF) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “बिजनेस इंटेलिजेंस, कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स और डेटा एनालिटिक्स” का आयोजन 23-24 अगस्त को किया जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन यूनिवर्सिडाड ऑटोनोमा डे तामौलिपास, मेक्सिको के सहयोग से किया जाएगा। ग्वालियर अकादमी ऑफ मैथमैटिकल साइंसेज और शोधगुरु इनोवेशन एंड रिसर्च लैब्स सम्मेलन के एसोसिएट पार्टनर्स हैं। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बिजनेस इंटेलिजेंस, कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स और डेटा एनालिटिक्स (IBCD) 2024 तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। यह सम्मेलन अकादमिक और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाकर, महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा। डेटा साइंस, गणित, स्वास्थ्य देखभाल, साइबर सुरक्षा और बिजनेस एनालिटिक्स में लागू बुद्धिमत्ता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, यह सम्मेलन सैद्धांतिक सफलताओं को व्यावहारिक, वास्तविक दुनिया के समाधानों में बदलने की दिशा में प्रेरक शक्ति के रूप में काम करेगा, जो समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। डॉ. विजय बाबू गुप्ता, विभाग प्रमुख, ने सम्मेलन के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, IBCD 2024 अकादमिक और उद्योग विशेषज्ञों के लिए एक अनूठा अवसर है, जो सैद्धांतिक प्रगति को वास्तविक दुनिया के समाधानों में बदलने के लिए सहयोग कर सकते हैं। यह सम्मेलन डेटा साइंस और एआई में हमारी उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सम्मेलन में प्रतिभागियों को वैश्विक विशेषज्ञों की उपस्थिति से लाभ होगा, जिनमें यूनिवर्सिडाड ऑटोनोमा डी तामौलिपास, मेक्सिको के फर्नांडो ऑर्टिज-रोड्रिग्ज, आरएसएम जीसी एडवाइजरी के सीईओ और वर्ल्ड बैंक ग्रुप के सलाहकार डॉ. राम बाबू, और एवं अन्य प्रोफेसर जैसे डॉ. अनुपम जैन, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. के.आर.पर्दासानी, डॉ. वी.पी.सक्सेना, डॉ. तुषार बनर्जी, डॉ. संजय तनवानी, डॉ. रत्नेश गुप्ता, डॉ. उग्रसेन सुमन, और डॉ. प्रतोष बंसल शामिल हैं। इसके अलावा, ग्वालियर अकादमी ऑफ मैथमैटिकल साइंसेज के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में पेपर प्रस्तुति सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डेटा-आधारित निर्णय लेना, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और बिजनेस एनालिटिक्स में एआई और एमएल अनुप्रयोगों जैसे विषय शामिल होंगे। भारत, मेक्सिको, अमेरिका और अन्य देशों से 72 प्रस्तुतियों में से 21 शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए चुने गए हैं। इस आयोजन के दौरान, स्प्रिंगर द्वारा प्रकाशित और डॉ. शिशिर कुमार शांडिल्य द्वारा लिखित पाठ्यपुस्तकों का आधिकारिक विमोचन भी होगा, जो इस तेजी से विकसित होते क्षेत्र में शैक्षणिक संसाधनों को और समृद्ध करेगा। इस कांफ्रेंस के अंतर्गत 24 अगस्त, 2024 को कांफ्रेंस सत्रों के समानांतर International Symposium on Computational Mathematics and Advanced Computing का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान एवं पैनल चर्चा की जाएगी।