बालाघाट में गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने जिला उपार्जन समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर मीणा ने जिले में उपार्जन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुबंध के आधार पर जो मॉनिटरिंग का मैकेनिज्म बना है। उसके अलावा किस तरह से जिले में उपार्जन, परिवहन और मिलिंग के कार्यों की निगरानी की जाती है। उस पर कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमा के बाहर जाने तक विपणन विभाग निगरानी करेगा और प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगा। साथ ही जिले में भंडारण क्षमता 6 लाख है, जिसमें 3.45 लाख एमटी ओपन कैप में और शेष कवर्ड वेयर हाउस में रखने की व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर मीणा ने 17 अगस्त को मेहदीवाड़ा में पकड़े गए धान के ट्रक के मामले में पूरी जानकारी लेकर कहा कि शासकीय धान पर किस तरह जुर्माना लगाया है। फिर इसी के आधार पर पुलिस ने ट्रक छोड़ा। बालाघाट मंडी सचिव मनीष मंडावी को निर्देश दिए हैं कि जिस भी मंडी अधिकारी ने जुर्माना लगाया है, उसे शोकॉज जारी कर एक ही दिन में जवाब लें। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही छिंदवाड़ा के मिलर्स राधे एग्रो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।