शाजापुर शहर के डांसीपुरा इलाके से 17 अगस्त को एक निजी गोडाउन से तीन सौ आठ क्विंटल दस किलो चावल पीडीएस का जब्त किया था। इस मामले में खाद्य विभाग के आवेदन के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी रईस खां पिता गुल मोहम्मद निवासी डांसीपुरा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी अभी फरार है, पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाने पर पदस्थ SI राहुल पोरवाल ने बताया अजय खराडिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने आवेदन देकर बताया डांसीपुरा में रईस खां के निजी गोडाउन से एसडीएम मनीषा वास्कले और नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल की उपस्थिति में वहां रखा चावल जप्त कर तीन ट्रकों के माध्यम से सांपखेड़ा स्थित सरकारी वेयर हाउस भेजा गया। तीनों ट्रकों का तौल करवाया गया। तीनों ट्रकों में कुल तीन सौ आठ क्विंटल दस किलो चावल निकला जिसकी बाजार भाव से कीमत करीबन 12 लाख रुपए है। उक्त चावल की जांच करवाई गई तो वह पीडीएस का निकला। चावल के संबंध में रईस खां ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जिससे स्पष्ट हो सकें उसने इसे कहां से खरीदा। आरोपी से होगी पूछताछ तीन सौ आठ क्विंटल दस किलो चावल पीडीएस का आरोपी रईस खां के गोडाउन तक कैसे पहुंचा,यह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खुलासा होगा। इस पूरे मामले में खाद्य विभाग की भूमिका संदेह के घेरे में है। इतनी बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल मिलना और उसके बाद भी खाद्य विभाग उन पीडीएस के दुकानदारों तक नहीं पहुंच पाया। जिन्होंने इस चावल की कालाबाजारी की।