मऊगंज जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों को लेकर नगर परिषद नईगढ़ी कार्यालय का घेराव किया। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है। किसानों ने कहा कि इन आवरा गोवंशों को व्यवस्थित किया जाए जिससे किसानों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही इन आवारा गोवंशों से हो रही दुर्घटनाओं में भी निजात मिलेगी। बता दें कि की सैकड़ों की संख्या में नगर के किसानों ने नगर परिषद कार्यालय नईगढ़ी पहुंचकर इन आवरा गोवंशों को व्यवस्थित करने की मांग उठाई है। किसानों ने कहा है कि आवारा गोवंशों ने किसानों की फसलों का भारी नुकसान कर रही है। नगर परिषद भी इस मामले में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं कर रही है। जबकि कलेक्टर मऊगंज द्वारा आदेशित किया गया है कि नगर परिषद सभी आवारा पशुओं को व्यवस्थित कर गौशाला में भेजवाए। लेकिन, इस दिशा में कोई भी पहल नहीं की जा रही है। जिससे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। नगर परिषद पहुंचे किसानों में मुख्य रूप से सुमन सिंह, द्वारिका प्रसाद शुक्ला, कमलेश पटेल, अरुण प्रताप सिंह,राज रमन पटेल, जयप्रकाश पटेल, अभिषेक पटेल, ओम प्रकाश पटेल, केसरी प्रसाद पटेल, कुलदीप पटेल, शीला पटेल, शीतला कुशवाहा, छबिलाल प्रजापति, किरण पटेल, साधना पटेल, उमाशंकर पटेल, जानकी पटेल, संदीप पटेल, गोपिका प्रसाद मिश्रा, सहित किसान मौजूद रहे।