जिले के नगर परिषद छपारा अंतर्गत वार्डों में नलों से गंदे पानी की सप्लाई होने से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही गंदा पानी पीने से उनकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। कई बार लोग दूषित पेयजल की शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। नगर के अमित श्रीवास्तव, आदित्य सोनी, अजहर गहन सहित लोगों ने बताया है कि पिछले करीब एक सप्ताह से नलों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। नगर परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, अधिकारी समस्या से अनजान बने हुए हैं। नगर परिषद की जवाबदारी है कि लोगों को प्राथमिक सुविधाओं में लापरवाही ना करते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं और हर वार्डों में साफ- सफाई हो, जिससे बीमारियों का खतरा टल सके। इसके अलावा वर्तमान समय में नगर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। नगर के वार्ड क्रमांक पांच में रहने वाले रघुवीर, विनोद, संतोष, संजू आदि ने बताया कि वर्तमान समय में नलों से गंदा और मटमैला पानी आ रहा है। इससे वार्डवासी बहुत परेशान है। लोगों ने आरोप लगाया कि परिषद के जिम्मेदार अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी नगर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। इससे समस्या और अधिक बढ़ रही है। बारिश के कारण पानी का रंग बदला नगर परिषद छपारा के सीएमओ श्याम गोपाल भारती का कहना है कि इस समय नदी में वर्षा के पानी की वजह से पानी का कलर बदल गया हैं। वहीं पाइप लाइन लीकेज थी, जिसे सुधारा जा चुका है। पानी पूरी तरह से फिल्टर करके ही सप्लाई किया जा रहा है।