भोपाल के बावड़ियाकलां में 24 को मटकी फोड़ प्रतियोगिता:विजेता टीम को मिलेंगे ₹1.51 लाख; करोंद में महिमा चौधरी, गुलशन ग्रोवर शामिल होंगे

Uncategorized

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भोपाल में कई जगहों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं होंगी। बावड़ियाकलां और करोंद में बड़े आयोजन होंगे। बावड़ियाकलां में विजेता टीम को 1.51 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि करोंद में फिल्म एक्टर पद्मिनी कोल्हापूरी, गुलशन ग्रोवर भी शामिल होंगे। सरदार पटेल धार्मिक महोत्सव समिति के संरक्षक रविंद्र यति ने बताया, बावड़ियाकलां के सलैया-कोलार चौराहा आकृति ईको सिटी के पास शनिवार शाम को बड़े स्तर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता करा रहे हैं। यह प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। इसमें कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। रामायण, महाभारत और गीता के किरदार बनकर आएंगे बच्चे
आतिशबाजी के साथ 14 साल उम्र तक के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। समिति संरक्षक यति ने बताया, इस प्रतियोगिता में बच्चे रामायण, महाभारत और गीता के कोई भी किरदार बनकर आ सकेंगे। यह प्रदेश का ही नहीं, देश का ऐसा अनूठा आयोजन होगा, जिसमें भारत के महाग्रंथों के आधार पर बच्चे फैंसी ड्रेस पहनकर आएंगे। इस दौरान 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। किसी भी कोने से आ सकेंगे
समिति अध्यक्ष पार्थ पाटीदार ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के किसी भी कोने से लोग आ सकते हैं। कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए पंपलेट पर ही एक स्केनर दिया गया है। जिसे मोबाइल पर स्केन करने पर रास्ता पता चल जाएगा। फायर सेफ्टी, एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम में सारंउड्रिल यानी, डाल्बी साउंड का प्रयोग किया जाएगा। करोंद में 27 अगस्त को आयोजन
करोंद में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति 27 अगस्त को करोंद चौराहे मटकी फोड़ प्रतियोगिता करेगी। पिछले 18 साल से यह आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष पचौरी ने बताया, पूर्व में इस आयोजन में फिल्म स्टार गोविंदा, महिमा चौधरी, भाग्यश्री सहित अन्य अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। इस बार फिल्म एक्टर पद्मिनी कोल्हापूरी, गुलशन ग्रोवर सहित ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की गीतांजलि मिश्रा भी शामिल होंगी। साथ ही भजन गायक हेमंत बृजवासी अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति के राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।