संत अर्नोल्ड विद्यालय की प्राइमरी शाखा में 21 अगस्त को लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रतियोगिता विभाग द्वारा किया गया, जिसमें कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने मानसून से प्रेरित गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी एवं कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने राजस्थान का घूमर, गुजरात का गरबा, महाराष्ट्र का लावणी और बंगाल का बाउल जैसे विभिन्न लोकनृत्यों को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर अंक दिए गए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृति से जोड़ने का काम किया बल्कि विद्यार्थियों को अनुशासन और परिश्रम के महत्व को भी सिखाया।