श्रावण मास बीतने के बाद भादौ की बारिश का आगाज बेहतर हुआ हैं, शहर में पिछले दो दिनों में चार इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। लो प्रेशर एरिया के स्ट्रांग होने के कारण लगातार बारिश ग्रामीण अंचल में हो रही है। एक दिन पूर्व शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद रात के समय भी रिमझिम बारिश जारी रही। कल हुई बारिश के बावजूद लोगों को अभी तक उमस का एहसास हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी दो दिन और इसी प्रकार के स्ट्रांग सिस्टम के बने रहने के साथ बारिश को लेकर आशंका जाहिर की हैं, अगस्त माह के शुरुआती दिनों में बारिश अधिक नहीं हुई थी, अब माह के अंत में जरुर बारिश की उम्मीद बनी हुई है। कीट से मिलेगी राहत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर फिर रौनक आ गई है। पिछले पांच दिनों से तीखी धूप के कारण फसलों में कीट का प्रकोप बढ़ गया था, अब बारिश के कारण कीट से राहत मिलेगी। धार शहर में गत वर्ष अभी तक 365 मिमी यानी साढे़ 14 इंच बारिश हुई थी, इस साल अभी तक 559 मिमी यानी साढे 22 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी की तरफ से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हैं, यह अगले दो से तीन दिनों में आगे बढ़ेगा, इसी कारण कई जिलों में भारी बारिश होगी। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धार शहर में साढे 22 इंच, तिरला में साढे 13 इंच, पीथमपुर में 23 इंच, नालछा में 23 इंच, बदनावर में साढे 17 इंच, सरदारपुर में 20 इंच, कुक्षी में 20 इंच, बाग में 26 इंच, निसरपुर में 20 इंच, डही में 13 इंच, मनावर में 20 इंच, उमरबन में 20 इंच, गंधवानी में 24 इंच, धरमपुरी में 22 इंच बारिश हो चुकी है।