इंदौर के तिलक नगर इलाके में एक कृषि कॉलेज की महिला प्रोफेसर के यहां चोरी की वारदात हो गई। वह अपने घर पर ताला लगाकर भोपाल गई हुई थी। वही चॉबी पास में रहने वाले परिवार को देकर गई थी। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
तिलक नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग इलाके में रहने वाली डाक्टर निशा सप्रे की शिकायत पर चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है। डाॅक्टर निशा ने बताया कि वह कृषि कॉलेज में प्रोफेसर है। अपने दोनो बेटो को लेकर 18 को भोपाल गई थी। चॉबी उन्होंने पास में रहने वाले डॉक्टर मुकेश सक्सेना को दी थी। 20 अगस्त के दिन डॉक्टर मुकेश का कॉल आया कि उनके घर का लॉक टूटे हुए है। वीडियो कॉल कर घर दिखाया तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। इंदौर आकर देखा तो घर से सोने का मंगलसूत्र,सोने के कान के झुमके,सोने की बालिया,सोने के कंगन,सोने के सिक्के सहित चांदी की ज्वेलरी और नकदी रूपए गायब थे। बाद में थाने आकर मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो से चोर की तलाश कर रही है।
निजी कंपनी कर्मचारी के यहां चोरी
लसूडिया में भी निजी कंपनी के कर्मचारी के यहां चोरी की वारदात हो गई। सोने चांदी के आभूषण,नकदी और इलेक्ट्रीक सामान लेकर फरार हुए है। पुलिस के मुताबिक प्रतीक श्रीवास्वत ने बताया कि वह नेक्सा कंपनी में कार्यरत है। 19 अगस्त को रक्षा बधंन होने से रास टाउनशिप तलावली चांदा स्थित घर पर ताला लगाकर अपने पुश्तैनी घर भोपाल चले गया था। 20 अगस्त की रात को आया तो घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर कमरे की अलमारी से एक सोने की चेन,सोने का सिक्का,चांदी के 7 सिक्के और एलईडी टीवी टीवी घर पर नही था। बाद में आसपास के लोगो को जानकारी दी। फिर थाने आकर केस दर्ज करा दिया। कनाड़िया में भी दिलीप बदनोरे के घर पर चोरी की वारदात हो गई। वह राखी पर अपने पुश्तैनी घर बीना सागर गए थे। गुरूवार को वापस आए तो चाेरी की जानकारी लगी। चोरो ने घर से दो सोने की अंगूठी,सोेने के एयररिंगस,चांदी के बर्तन,आटिफिशल ज्वेलरी,मंहगी घडिया और 25 हजार रूपए नकदी चुराकर ले गए।