रीवा में घर के एयर कंडीशनर में घुसा सांप:वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Uncategorized

रीवा में वन विभाग ने घर के एयर कंडीशनर में घुसे हुए एक सांप का रेस्क्यू किया। पुलिस को सूचना मिली कि योगेश वर्मा निवासी ढेकहा के यहां एक जहरीला सांप बेडरूम के एयर कंडीशनर मे घुस गया है। जिससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। जिसे रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम समय रहते मौके पर पहुंची। जिसे निकालने के लिए एसी रिपेयरिंग मिस्त्री को बुलाना पड़ा। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित निकालकर गोविंदगढ़ के जंगल में छुड़वाया। डीएफओ अनुपम शर्मा ने बताया कि एयर कंडीशनर में सर्प घुस जाना खतरनाक स्थिति हो सकती है। ऐसे में घबराने की वजाय सबसे पहले अपने परिवार को सुरक्षित जगह पर ले जाएं। सांप को खुद से हटाने की कोशिश ना करें। बल्कि तुरंत किसी सर्प विशेषज्ञ या रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दे। सर्प विशेषज्ञ जानते हैं कि कैसे सुरक्षित तरीके से सर्प को निकाला जाए। ऐसी स्थिति में सर्प को अंदर जाने से रोकने के लिए एयर कंडीशनर को बंद कर दें और दूरी बनाए रखें। पहले सर्प की प्रजाति जानना जरूरी हो जाता है। जिससे ये मालूम चलता है कि सर्प जहरीला है या नहीं। वन विभाग की टीम सर्प को पकड़ने के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग करती है। रेस्क्यू के बाद सर्प को किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाता है। सांप को खुद से निकालने की कोशिश में वो आपको काट सकता है। इसलिए सर्प को मारने की कोशिश न करें। यह कानूनन अपराध है और पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। सर्प हमारे पारिस्थितिक तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।