टीकमगढ़ में 24 घंटे में ढाई इंच बारिश:जिले में वर्षा का 70% कोटा पूरा, जतारा में सबसे कम 506 मिमी गिरा पानी

Uncategorized

जिले में मानसून एक बार फिर सक्रिय दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1.1 इंच औसत बारिश रिकार्ड की गई है। सबसे ज्यादा वर्षामापी केंद्र टीकमगढ़ में 63 मिली मीटर यानी ढाई इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही जिले में अब तक 29.01 इंच औसत बारिश हो चुकी है। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में 15 जून से लेकर 21 अगस्त तक जिले में 21.9 इंच औसत बारिश हुई थी। जबकि इस बार 29.01 इंच बारिश हो चुकी है। इस हिसाब से अब तक जिले में 8 इंच वर्षा ज्यादा रिकॉर्ड की गई है। बुधवार को वर्षामापी केंद्र टीकमगढ़ में 63 मिली मीटर और मोहनगढ़ में 50 मिली मीटर बारिश हुई। इसके अलावा बड़ागांव धसान में 11, बल्देवगढ़ में 26, खरगापुर में 23, जतारा में 32, लिधौरा में 6 और पलेरा में 3 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश टीकमगढ़ तहसील में 876 मिली मीटर दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम बारिश जतारा तहसील में 506 मिमी हुई है। बुधवार को दिन का तापमान 32 और रात का तापमान 25 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जिले में अब तक कहां कितनी बारिश वर्षामापी केंद्र टीकमगढ़ में अब तक 876 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। इसके अलावा बड़ागांव धसान में 847, बल्देवगढ़ में 706, खरगापुर में 790, जतारा में 506, मोहनगढ़ में 834, लिधौरा में 611 और पलेरा में 750 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 1000 मिली मीटर है।