सेठी नगर में प्रकृति की गोद में विराजेंगे गणपति बप्पा

Uncategorized

खंडवा| प्रकृति द्वारा दिए गए उपहार जैसे, पेड़, नदी, पहाड़, झरने, जंगल, पशु पक्षी, इनके पास जाकर हमें जो सुखद अनुभूति होती है। यही अनुभूति इस बार सेठी नगर द्वारा बनाई जा रही सत्या झांकी में महसूस होगी। इस बार स्थायी झांकी में गणपति बप्पा की प्रतिमा के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्यता और प्रकृति के उपहारों को बचाने का संदेश भी दिया जाएगा। आने वाले भक्तों को प्रसाद स्वरूप एक पौधा भी वितरित किया जाएगा। गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को गोल्डन ग्रुप द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक में रितेश कपूर, जितेश कपूर, राहुल बाथम, विवेक बाथम, आयुष लाड़, श्याम कपूर, लक्की सोलंकी, नितेश कपूर, अमित खरबंदा, प्रांजल कोटवाले, हर्षित सेन, अमन पाटिल, शिवम सेन, अर्जुन बाथम मौजूद थे।