सिक्योरिटी गार्ड ने ही चुरा लिया डीजल टैंकर:मोहखेड पुलिस ने किया खुलासा, माचागोरा में पकड़ाया डम्पर

Uncategorized

मोहखेड़ के तिवड़ा कामथ में स्थित अर्नव इंटर प्राइजेस के नाम से डामर प्लांट से 18 अगस्त की रात को एक डीजल टैंकर चोरी हो गया था। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और प्लांट के गार्ड राहुल पवार पर शक हुआ। सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने पर पता चला कि राहुल ही टैंकर लेकर गया था। पुलिस ने राहुल की लोकेशन ट्रेस की और उसे माचागोरा डेम के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राहुल पवार उमरेठ के मुआरी का रहने वाला है और वह प्लांट में गार्ड के तौर पर काम करता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का टैंकर बरामद कर उसे धारा 303(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। टीआई के मुताबिक देवेन्द्र धनोरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका तिवड़ा कामथ में अर्नव इंटर प्राईजेस के नाम से डामर प्लांट है,अज्ञात चोर पिछ्ले दिनों यहां से डीजल टैंकर चुरा ले गए थे, दस लाख कीमत के वाहन की चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो पड़ताल शुरु की गई। पुलिस ने सबसे पहले प्लांट के सिक्युरिटी गार्ड राहुल पवार से संपर्क साधा, लेकिन उसका नंबर बंद आया। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाशी और माचागोरा डेम के पास भुतेरा से उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।