जिले में बुधवार को ग्रामीण इलाकों में रिमझिम बारिश हुई है। वहीं, शहर में दिनभर धूप खिली रही। धूम के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री पर पहुंच गया। बीते 24 घंटे के दौरान आष्टा क्षेत्र में लगभग पौने तीन इंच बारिश दर्ज की गई। जिले में बीते 24 घंटे में 12.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1.2,मिलीमीटर, श्यामपुर में 4.0, आष्टा में 68.0, जावर में 15.0, इछावर में 9.0, भैरूंदा में 2.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक 802.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 712.1 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से 21 अगस्त तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 953.6 मिलीमीटर, श्यामपुर में 869.5, आष्टा में 784.0, जावर में 520.0, इछावर में 1006.5, भैरूंदा में 619.9, बुधनी में 811.6 और रेहटी में 852.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएस तोमर के अनुसार अभी मानसून की कोई भी ब्रांच एक्टिव नहीं है, लोकल क्लाउड की एक्टिविटी से ही बारिश हो रही है। 25 तारीख तक ऐसा ही मिला जुला मौसम रहेगा कभी धूप, कभी बादल तो कभी रिमझिम बारिश।