ऑल इंडिया रेलवे टेबल टेनिस टूर्नामेंट में वेस्टर्न रेलवे को सिल्वर मेडल मिला है। इस प्रतियोगिता में वेस्टर्न रेलवे की टीम में रतलाम मंडल के 6 खिलाड़ी शामिल हुए थे। खिताब जीत कर आने के बाद रतलाम रेल मंडल डीआरएम रजनीश कुमार ने सम्मान किया। उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे द्वारा 12 से 16 अगस्त 24 तक ऑल इंडिया रेलवे महिला एवं पुरुष टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन गुवाहाटी (मालीगांव) में हुई। वेस्टर्न रेलवे की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता। वेस्टन रेलवे की टीम में रतलाम मंडल के 6 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें प्रशांत अहेर जूनियर इंजीनियर इंदौर, पंकज विश्वकर्मा उप मुख्य टिकट निरीक्षक इंदौर, अनक्रम जैन वरिष्ठ टिकट परीक्षक इंदौर, कुनाल ठाकुर सीनियर लिपिक इंदौर, अनुशा कुटुम्बले कनिष्ठ लिपिक इंदौर एवं निवेदिता सीसीटीसी इंदौर शामिल रहे। टेबल टेनिस टीम के कोच में कलीम खान उप मुख्य टिकट निरीक्षक रतलाम थे। व्यक्तिगत स्पर्धा में कुमारी अनुशा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे की महिला टीम को भी सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। तीन साल से लगातार जीत रही टीम पश्चिम रेलवे की पुरुष टेबल टेनिस टीम पिछले तीन वर्षों से लगातार मेडल प्राप्त कर रही है। टीम ने पिछले वर्ष सिल्वर एवं 2022-23 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। रतलाम मंडल के खिलाड़ियों द्वारा हासिल की इस उपलब्धि के लिए डीआरएम रजनीश कुमार एवं एडीआरएम अशफाक अहमद समेत सीनियर डीसीएम हीना वी. केवलरामानी एवं मंडल के अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है।