सागर में नवविवाहिता ने मायके में किया सुसाइड:परिजन का आरोप-ससुराल पक्ष दहेज में कार लाने की मांग कर प्रताड़ित कर रहा था

Uncategorized

सागर में सुरखी थाना की ढाना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जसराज में नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया। वह रक्षाबंधन पर मायके जसराज आई थी। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार सुगंध्या पति आशीष अहिरवार (26) निवासी गणेशगंज शाहपुर ने गुरुवार को अपने मायके में फंदा लगा लिया। परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो उसका शव फंदे पर झूल रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला जांच में लिया है। मृतका की करीब एक साल पहले शाहपुर के गणेशगंज निवासी आशीष अहिरवार से शादी हुई थी। करीब 20 दिन पहले मृतका ससुराल से अपने मायके आई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे परिवार की शांति बाई अहिरवार ने बताया कि भतीजी सुगंध्या का विवाह करीब एक साल पहले किया था। शादी के कुछ दिन तो वह ससुराल में ठीक से रही। लेकिन इसके बाद पति और ससुराल के अन्य लोग उसे परेशान करने लगे। दहेज में मायके से कार लाने की मांग कर भतीजी सुगंध्या को प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर वह परेशान रहती थी। आए दिन परिवार वालों को ससुराल पक्ष की प्रताड़ितों के संबंध में बताती थी। भाई ने कहा कि हमने शादी के समय दहेज में बाइक दी थी। लेकिन ससुराल वाले कार की मांग कर बहन को प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बहन का गर्भपात भी कराया। मामले में जांच की जा रही है सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि जसराज गांव में नवविवाहिता ने सुसाइड किया है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मर्ग कायम कर मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और जांच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।