ग्वालियर पुलिस के ढीले पढ़ते ही शहर में चलने वाले वाहनों में चोरी की वारदात करने वाले खामोश पड़ा चोरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय होकर वारदात को अंजाम देते हुए टमटम में बैठकर घर जा रही कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ महिला स्टेनो के गले से दो तोला वजनी सोने की चेन चुराकर ले गए। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास रेलवे कॉलोनी की है। घटना का पता उसे वक्त चला जब महिला टमटम से उतरकर देखा तो उसके गले से सोने की चेन गायब थी, महिला ने टमटम वाले को काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला तो वह थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी लोको रोड तानसेन नगर में 55 बर्षीय महिला साधना शर्मा पत्नी अरविन्द शर्मा मुरैना जिले में कमिश्नर कार्यालय में महिला स्टेनो के पद पर पदस्थ हैं। 17 अगस्त शाम के 8:30 बजे महाराजा बाड़ा से शॉपिंग कर ई-रिक्शा (टमटम) क्रमांक MP07 RA 9477 मे बैठकर अपने घर न्यू रेलवे कालौनी लोको आ रही थी, ई-रिक्शा अभी राम मंदिर तिराहे पर पहुंची थी कि तभी दो अन्य व्यक्ति आकर बैठ गए थे। इसके बाद ई-रिक्शा चालक ने रेलवे कॉलोनी के बाहर उतार दिया था, ई-रिक्शा से उतरने के बाद जब महिला ने अपने गले पर देखा तो उसकी चेन चोरी हो चुकी थी। मेला ने जब तक पीछे मुड़कर देखा तो ई-रिक्शा चालक जा चुका था, चेन चोरी का पता चलते ही महिला पढ़ाओ थाने पहुंचे पुलिस से शिकायत की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किया तो उसमें उसमें मेल को ई-रिक्शा से उतरकर दिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसके अलावा ई-रिक्शा में दो अन्य व्यक्ति बैठे थे संभवत उन दोनों व्यक्तियों ने ही उसकी चेन चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर ई-रिक्शा के नंबर से उसके चालक की तलाश में जुट गई है। शहर में फिर शुरू हुई घटनाएं गौरतलब है कि शहर में सवारी वाहनों में महिला चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रही है, जब पुलिस अलर्ट होती है तो महिला चोर न्यूटल हो जाती है और पुलिस के ढीले पढ़ते ही यह गिरोह फिर से वारदातों को अंजाम दे जाता है। महिला कमिश्नर बोली पुलिस ने Fir के लिए तीन दिन लगा दिए महिला स्टेनो कमिश्नर साधना शर्मा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि वह 17 अगस्त की शाम महाराज बाड़े से ई-रिक्शा में बैठकर घर आ रही थी तभी राम मंदिर चौराहे पर दो युवक आकर ई-रिक्शा में बैठ गए, एक युवक उनके सामने आकर बैठ गया वहीं दूसरा युवक ड्राइवर के साथ जाकर बैठ गया था। कॉलोनी अपने घर के पास उतरी तो उनकी चेन गले से चोरी हो चुकी थी, जब तक उन्हें चेन चोरी होने का पता चला तब तक ई रिक्शा चालक वाहन से चला गया था। दोनों 25 से 30 साल के बीच की थी, दोनों जींस और पैंट पहने हुए थे, युवकों ने उनकी चेन चोरी कर कर ले गए हैं। महिला कमिश्नर का कहना है कि पुलिस ने तीन दिन के बाद उनकी चेन चोरी होने की एफआईआर दर्ज की है। चोरों को जल्द पकड़ने की कही बात मामले की जानकारी देते हुए पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि पीडित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुरुष चोरों की तलाश की जा रही है, चोरों का पता लगाने के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।