पिता को कॉल- आपके बेटे का अपहरण कर लिया है:पुलिस ने पता लगाया तो कॉल झूठी निकली, युवक सही-सलामत

Uncategorized

साइबर ठग ने एक पिता को फोन कर कहा कि उनके बेटे का अपहरण उसने कर लिया है। पिता ने पुलिस से शिकायत की तो पता चला कि कॉल करने वाला फ्रॉड है। साइबर ठग से व्यक्ति को बचाने पर पुलिस टीम का बुधवार को सम्मान किया गया। नूराबाद निवासी नरेंद्र महाना को बेटे विवेक महाना के अपहरण की खबर मिली। विवेक के पिता को साइबर ठग ने फोन करके बताया कि उनके बेटे का अपहरण उसने कर लिया है। इस बात को लेकर नरेंद्र महाना और उनका परिवार घबरा गया। वे नूराबाद थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ओमप्रकाश रावत ने विवेक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन ऋषिकेश (हरिद्वार) में मिली। जिस व्यक्ति ने फोन किया था, वह महाराष्ट्र के जलगांव का रहने वाला था। उसकी लोकेशन महाराष्ट्र में मिलते ही पुलिस समझ गई कि विवेक सुरक्षित है। पुलिस ने विवेक को लाने के लिए दो आरक्षकों को ऋषिकेश भेज दिया। थाना नूराबाद से प्रधान आरक्षक आशीष मौर्य, आरक्षक शिवप्रताप भदौरिया को हरिद्वार भेजा गया। विवेक के सही सलामत घर आने पर किसान कांग्रेस नेता रामचित्र सिंह महाना ने विवेक के परिजन और ग्रामीणों सहित बुधवार को थाना नूराबाद पहुंचकर थाना प्रभारी और उनकी टीम का सम्मान किया। ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर नूराबाद सरपंच प्रतिनिधि अजीत रेकवार, विज्जें गुप्ता, भूपेंद्र महाना, रामनरेश महाना, रवि महाना, सोनेराम माहौर, अशोक माहौर, हरिदास ठेकेदार, सुरेश ठेकेदार, विनोद विश्वास, पीयूष गोयल, प्रकाश बैसला, इस्पेंद्र बैसला, रविंद्र लोहिया, श्रीराम राठौर, राजू जाटव, रामवरन ठेकेदार, रामविलास टेलर, संजय महाना, विनय महाना, मयंक गोयल, अरविंद घुरैया मौजूद रहे।