धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलियस नंबर 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बुधवार उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ी एक बुलेट में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में बुलेट पुरी तरह जलकर खाक हो गई। धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5, निवासी दिग्विजय सिंह पिता स्वर्गीय राजमणि सिंह बाजार से अपनी बुलेट एमपी 18 एमएल 4236 से उतरे और गाड़ी को स्टैंड मे लगाया। कुछ देर में उन्हें धुंआ निकालता नजर आया। इससे पहले कि उन्हें कुछ समझ आ पाता गाड़ी से आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख वहां अफरा तफरी मच गई। जब तक आग को बुझाया जाता, गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। बुलेट में जिस जगह आग लगी, वह स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी से महज चंद कदम दूर था। जब लोगों ने देखा कि बुलेट से आग की लपटे निकल रही है, तो कुछ लोग दौड़कर अस्पताल गए। वहां से अग्नि शमन यंत्र की मांग की। जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने टाल मटोल करते हुए उन्हें लौटा दिया। इस बीच घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी सिंह (वार्ड पार्षद के पति) वहां पहुंचे। जब वह अस्पताल अग्नि शमन यंत्र लेने गए तो उन्हें दे दिया गया। लेकिन घटना स्थल के पास जब उसे लाया तो वह पूरा खाली था। इसके बाद अस्पताल से दूसरा अग्निशमन यंत्र लाया गया, लेकिन वह भी काम में नहीं आया। अगर कोई अग्नि हादसा अस्पताल में होता तो यह खाली अग्नि शमन यंत्र किस काम मे आते। यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर कर रहा है।