धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग का संचालनालय उज्जैन शिफ्ट होने के बाद मोहन यादव सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में प्रदेश के बुजुर्ग नागरिकों को धार्मिक यात्रा कराने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन्हें 20 अलग-अलग ट्रेन के द्वारा 14 सितम्बर 2024 से 26 फरवरी 2025 तक वाराणसी (काशी), रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका, जगन्नाथपुरी, शिर्डी और नागपुर जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए भेजा जाएगा। इन यात्राओं में 15 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री विभिन्न तीर्थ-स्थलों की यात्रा करेंगे। योजना का लाभ 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के गैर आयकर दाता बुजुर्गों को मिलेगा। महिला तीर्थ-यात्री 58 साल की उम्र में यात्रा कर सकेंगी, उन्हें उम्र के मामले में 2 वर्ष की छूट दी गई है। तीर्थ दर्शन के लिए तय किए शेड्यूल में एमपी के सभी संभागों को कवर करने की कोशिश की गई है। ऐसा होगा ट्रेनों का शेड्यूल 15 दिसम्बर से ऐसा रहेगा तीर्थ दर्शन कराने का इंतजाम