खरगोन में आंदोलन बेअसर रहा:शिवडोला के चलते बंद रहे प्रतिष्ठान

Uncategorized

खरगोन में एससी-एसटी आरक्षण पर फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का देशव्यापी आंदोलन बेअसर रहा। इस मुद्दे को लेकर शहर या जिले में भारत बंद का किसी भी संगठन ने पहले से कोई भी आह्वान नहीं किया। इस वजह से भारत बंद आंदोलन का खरगोन में कोई असर नहीं रहा। उधर, बुधवार को श्री सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला होने की वजह से पूरा शहर जरूर बंद रहा। सारे कारोबारी संस्थान दिनभर पूरी तरह से बंद रहे। भादौ दूज बुधवार को शिवडोला को लेकर दो दिन पहले चेंबर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन खरगोन ने बंद का आह्वान किया था। इसी आह्वान के चलते शहर पूरी तरह बंद रहा। सारे कारोबारी व शहरवासी श्री सिद्धनाथ महादेव बाबा की भक्ति में दिनभर व्यस्त रहे। शिवडोले से डायवर्ट रहा ट्रैफिक शहर में शिवडोले के चलते बस स्टैंड पर सन्नाटा रहा। इंदौर, खंडवा, बडवानी, सनावद, पाल महाराष्ट्र हाईवे रूट के वाहनों को रोका गया था। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इसके अलावा पूरे खरगोन जिले में रोज की तरह यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बहाल रही।