मुरैना में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत:अब तक 20.89 पानी गिरा चुका, यह पिछले साल से 4.55 इंच ज्यादा

Uncategorized

मुरैना शहर में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। दोपहर को हुई बारिश ने शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत प्रदान की। बारिश लगातार डेढ़ घंटे तक हुई। इसके साथ ही मुरैना जिले में बारिश का आंकड़ा 530.7 मिली मीटर तक पहुंच चुका है। मुरैना जिले में 1 जून से 21 अगस्त, 2024 तक 530.7 मिलीमीटर (20.89 इंच) औसत बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की तुलना में 115.6 मिलीमीटर (4.55 इंच) अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में 415.1 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना सैयद गजकर अली ने बताया कि जिले में 1 जून से 21 अगस्त तक सर्वाधिक 718 मिलीमीटर बारिश जौरा में दर्ज की गई है। पोरसा में 587, मुरैना में 581, कैलारस में 576, सबलगढ़ में 426.5 और अम्बाह तहसील में सबसे कम 296 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 21 अगस्त, बुधवार को सर्वाधिक 43 मिलीमीटर बारिश जौरा में दर्ज की गई है। सबलगढ़ में 10 और कैलारस में 2 मिलीमीटर पानी गिरा। शहर की नालियां चोक बारिश के कारण शहर की नालियां चोक हो गईं तथा ऊपर तक लबालब हो गई। यही हाल नालों का रहा। शहर के नाले भी बारिश के दौरान उफनते रहे। शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया। इसके साथ ही मुख्य सड़कों पर बारिश का पानी भर गया, जिससे राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। बैरियर चौराहे पर भरा पानी शहर के बैरियर चौराहे, नया बस स्टैंड तथा पुराने पुराने बस स्टैंड के सामने भी अपनी कुछ समय के लिए भर गया था। बाद में जैसे ही बारिश खत्म हुई पानी आसपास के नालियों में बह गया।