गुना जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा- बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए प्री -नॉन इंटरलॉकिंग / नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 15 दिन के लिए कई ट्रेनों के रूट बदले हैं और कई को निरस्त करने का फैसला लिया है। जिन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है उनमें कई गुना से होकर निकलने वाली 16 ट्रेनें भी शामिल है। ये ट्रेनें रहेगी निरस्त कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 24, 31 अगस्त, 7 सितंबर को निरस्त रहेगी। दानापुर-कोटा 25 अगस्त, 1 और 4 सितंबर को निरस्त रहेगी। भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 6, 13 सितंबर को निरस्त रहेगी। संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त व 6 सितंबर को निरस्त। अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर को निरस्त रहेगी। दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर को निरस्त रहेगी। अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3, और 10 सितंबर को निरस्त। दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 8 सितंबर को निरस्त रहेगी। अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 9 सितंबर को निरस्त रहेगी। विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 अगस्त को निरस्त। भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 31 अगस्त को निरस्त। उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त को निरस्त रहेगी। शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त व एक सितंबर को निरस्त रहेगी। कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर को (3ट्रिप) निरस्त रहेगी। अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर को (3ट्रिप) निरस्त रहेगी।