इंदौर में 24 अगस्त को श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष गुरूदेव महन्त नृत्यगोपाल दास महाराज आ रहे है। इस दौरान देश के प्रमुख सन्त धर्माचार्यों तथा विशिष्टजनों की मौजूदगी में नगर पालिक निगम इंदौर और देव से महादेव वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व महाराज को हिंदू सनातन धर्म के प्रति दिए गए उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया जाएगा। गुरूदेव महन्त नृत्यगोपाल दास महाराज इंदौर आगमन पर राम वन गमन पथ से जुड़े हुए समस्त तीर्थों कि पवित्र माटी और राम वन गमन से संबंधित समस्त तीर्थों के जल से शमी वृक्ष, पारिजात और तुलसी के पौधे का रोपण भी इंदौर में करेंगे। इस अवसर पर महाराज द्वारा अयोध्या के श्री राम मंदिर के विद्वान ब्राम्हणो के द्वारा रामरक्षा स्त्रोत से अभिमंत्रित लगभग 1 लाख सिध्द रक्षा सूत्र एवं दिव्य प्रसाद इंदौर जनों को आशीर्वाद स्वरूप पितृ पर्वत पर 25 अगस्त को वितरीत किए जाएंगे। महाराज 24 अगस्त को इंदौर आकार पितृ पर्वत जाएंगे वहा पूजा अर्चना कर वृक्षा रोपण करेंगे, उसके बाद शाम 6 बजे सयाजी होटल के वृंदावन वाटिका में महाराज का सम्मान किया जाएगा।