टीकमगढ़ में बंद का मिला-जुला असर:चाय, नाश्ता और किराना की दुकानें खुली, प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात

Uncategorized

टीकमगढ़ में बुधवार को सुबह से भारत बंद का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है। सुबह से चाय नाश्ता और किराना की दुकानें खुल गई है। सुरक्षा के तौर पर प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर भी खुले हैं। दरअसल, एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। शहर में बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया। सुबह से अस्पताल चौराहा सहित मुख्य बाजार में चाय नाश्ता और किराना दुकानें खुल गई है। पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले ही बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना की अपील की थी। साथ ही निर्देश देते हुए कहा गया है कि कोई भी संगठन जबरन दुकानदारों को प्रतिष्ठान बंद करने के लिए जोर जबरदस्ती नहीं करेगा। हालांकि मुख्य बाजार में ज्यादातर दुकानें सुबह 9 के बाद ही खुलती हैं। सुबह से शांतिपूर्ण माहौल के चलते ज्यादातर दुकानदारों ने प्रतिष्ठान खोल लिए हैं। हालांकि कुछ दुकानदार बंद को लेकर असमंजस की स्थिति में है। सुबह से बंद का समर्थन कर रहे कोई भी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर नहीं निकले हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में स्कूल कॉलेज सहित शैक्षिक संस्थान खुले हैं। जिसके चलते स्थिति सामान्य नजर आ रही है।