शिवपुरी में बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज में दो सर्पदंश के मरीजों को लाया गया जिनमें एक 8 साल का मासूम है तो दूसरा 30 साल का युवक शामिल है, लेकिन दोनों ही मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले दम तोड़ चुके थे। पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पहली घटना पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में बीती रात सोते समय एक 8 साल के नवनीत कुशवाहा पुत्र मोनू कुशवाहा को सांप ने काट लिया। नवनीत अपने पिता के साथ जमीन पर बिछे बिस्तरों पर सो रहा था। तभी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। परिजनों को पता लगते ही वह नवनीत को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना बम्हारी थाना क्षेत्र के किशनपुर बम्हारी गांव में घटी है। घर में खटिया पर सो रहे 30 साल के लोकपाल पुत्र संतोष गुर्जर को काट लिया। पीड़ा उतने के बाद लोकपाल को भी परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज पहुंचे ने पहले ही लोकपाल ने दम तोड़ दिया। दोनों ही घटनाओं में मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।