नौ दिन की खेंच के बाद आखिर बादल बरसे। मंगलवार की सुबह खुला आसमान रहा। सुबह 11 बजे रिमझिम से शुरू हुआ सिलसिला कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गया। 30 मिनट तक कभी मध्यम तो कभी हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार इसके पहले 11 अगस्त को 0.4 मिमी बारिश हुई थी। उसके बाद बादलों की आवाजाही जारी रही लेकिन वे बिन बरसे ही लौट गए। एक जून से वर्षाकाल की शुरुआत हुई थी, जो 30 सितंबर तक रहेगा। शहर में अब तक 534 मिमी बारिश हुई है। गत वर्ष इस अवधि के दौरान 774 मिमी बारिश हुई थी। ऐसे में गत वर्ष की तुलना में 240 मिमी बारिश कम हुई है। ऐसे में किसानों को भी चिंता लगी हुई है। अब आगे : 27-28 को तेज बारिश का अनुमान मंगलवार को हुई बारिश ने उमस से राहत दिला दी है। हालांकि तेज बारिश के लिए एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार 27-28 को बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम सक्रिय होने से शहर और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिन का तापमान 3.2 डिग्री गिरा, रात का 0.5 डिग्री बढ़ा
बारिश की खेंच से दिन के साथ रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को हुई बारिश से दिन के तापमान में 3.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात का तापमान 0.5 डिग्री बढ़ा है।