8 हजार का इनामी फरार आरोपी साथी के साथ गिरफ्तार:चोरी की 6 अन्य वारदातों का भी खुलासा

Uncategorized

जिले की मनासा थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को बताया कि वर्ष 2021 के अवैध जहरीली शराब के प्रकरण में फरार व वर्ष 2022 में नकबजनी की घटना में फरार 8 हजार रुपए के इनामी आरोपी को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 अन्य नकबजनी की वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आरोपी तुफान पिता कंवरलाल और विजय पिता बसंती लाल के कब्जे से 60 लीटर अवैध जहरीली शराब जब्त की गई थी। तब मौके से आरोपी सुमित पिता सूरज फरार हो गया था। जिस पर 3000 रुपए का इनाम घोषित किया था। इस तरह कंचन कॉलोनी मनासा में रात में घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर तांबे का घड़ा व नगदी 60 हजार रुपए चुराकर ले जाने के दूसरे मामले में सुमित फरार चल रहा था। मामले में इस पर 5000 रुपए का इनाम रखा गया था। उसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की। जिसमें उसने छह अन्य वारदातों को अंजाम देना बताया। जिस पर पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी जेवरात और सामान को बरामद किया है। जब्ती सामग्री ये आरोपी गिरफ्तार फरार आरोपी अश्विन पिता दिलीप, आर्यन पिता सुरेश, शिवम पिता रवी निवासी सभी हाडी पिपल्या बांछड़ा डेरा।