भैंसे चुराने वाला गैंग पकड़ा गया, चार फरार:भोपाल ले जा रहे थे, पकड़े गए

Uncategorized

सारणी पुलिस ने भैंसे चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के चार अन्य लोगों की पुलिस को तलाश है। घोड़ाडोंगरी पुलिस की पशु तस्करी के एक मामले में की गई कार्रवाई के बाद यह आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से तीन भैंसे बरामद की है। टीआई अरविंद कुमरे के मुताबिक पिछले 17 और 19 अगस्त को थाने पर भैंस चोरियों की दो शिकायतें सामने आई थी। जिसकी पुलिस तलाश कर ही रही थी। इसी बीच घोड़ाडोंगरी पुलिस ने भैंसो का परिवहन करते हुए तीन लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम में पकड़ा था। सारणी पुलिस ने जब इसकी जानकारी ली और फरियादियों को चोरी गई भैंसे दिखाई तो खुलासा हुआ की यह वही भैंसे है जो कोलगांव और शोभापुर से चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। भोपाल के जा रहे थे भैंस बताया जा रहा है कि आरोपी आरोपी राजू पिता मुंशी बारसे निवासी ग्राम जाजलपुर, विशाल पिता फतेह सिंह मर्शकोले निवासी ग्राम माथनी और श्याम पिता गिरधारी लाल धुर्वे ग्राम खकरा ढाना भैंसे चुराकर बेचने के लिए भोपाल ले जा रहे थे। आशंका है कि गैंग बाहर बंधी भैंसो को चुराकर बेचने का काम करता है। इसके अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।