जबलपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाले तीन बदमाशों को हनुमानताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनका उस स्थान से जुलूस निकाला जहां पर कभी ये अपना आंतक बनाकर रखे थे, पुलिस के साथ हथकड़ी पहनकर चल रहे बदमाशों के मुंह से सिर्फ एक ही आवाज आ रही थी कि अपराध करना पार है, पुलिस हमारी बाप है। तीनों ही बदमाशों को पुलिस सिंधी कैंप से लेकर भान तलैया तक पैदल लेकर आई। तीनों बदमाशों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। बदमाशों ने रविवार को भान तलैया के पास फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया और फिर उसके बैग में रखे 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कि बदमाश चाकू मारते हुए बैग छीन रहे थे। दरअसल जबलपुर की एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी धर्मेंद्र रजक रिकवरी कर रुपए से भरा बैग लेकर अपने आफिस शहर तरफ आ रहा था। दोपहर को सिंधी कैंप के पास जैसे ही कर्मचारी अपनी बाइक से पहुंचा तभी वहां पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने चाकू से हमला करते हुए उससे बैग छीनने की कोशिश की। बैग ना देने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, इसके बाद भी धर्मेंद्र ने बैग नहीं छोड़ा। बदमाशों ने एक के बाद एक वार धर्मेन्द्र पर किए फिर उससे करीब 80 हजार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हनुमानताल थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और फिर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली की रविवार को दिन दहाड़े धर्मेंद्र को चाकू मारकर 80 हजार रुपए की लूट करने वाले बदमाशों का नाम दीपक चौधरी, कृष्णा चौधरी और अमलेश चौधरी है जो कि सिंधी कैंप में रहते है और आदतन बदमाश है। तीनों ही आरोपियों के खिलाफ मारपीट, रंगदारी, अवैध वसूली और लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज है। कर्मचारी के साथ लूट करने के बाद तीनों बदमाश सिद्ध बाबा की पहाड़ी में जाकर छिप गए थे। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली तो घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए 80 हजार रुपए भी बरामद कर लिए है। रविवार को जिस स्थान पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारी को दिन दहाड़े चाकू मारा था, पुलिस ने उसी स्थान पर पहले तो उनकी जमकर धुनाई की और फिर भान तलैया तक पैदल जुलूस निकाला। लगड़ते हुए चल रहे बदमाश बोल रहे थे कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। पुलिस के मुताबिक तीनों ही बदमाश का क्षेत्र में इस कदर आंतक था कि इनके खिलाफ कोई गवाही भी नहीं देता था। थाना प्रभारी मानस द्रिवेदी ने बताया कि तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है। इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड है। थाना प्रभारी के मुताबिक इनके चोरी के भी अपराध है।