डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा:हाइवे पर डंपर को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, एक मौत, दो घायल

Uncategorized

ग्वालियर में डंपर की चपेट में आने से एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से डंपर को ओवरटेक कर आगे निकल रहा था कि तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। तीनों बाइक सहित नीचे गिरे और डंपर का पहिया नाबालिग के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना में मृतक के दोस्तों को मामूली चोट आई है। चालक, डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर जा पंहुचा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने फरार डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। नाबालिक को कुचलने वाला डंपर नगर निगम में अटैच बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि ग्वालियर के भितरवार में रहने वाले17 वर्षीय नाबालिग युवक नीरज पुत्र सुल्तान परिहार अपने दोस्त दिव्यांश और अमन की बाइक क्रमांक MP07 ZE-7229 पर सवार होकर मंगलवार शाम ग्वालियर की ओर आ रहा था। अभी वह शीतला माता चौराहे के पास पहुंचा ही था। उनकी बाइक के आगे नगर निगम का डंपर क्रमांक MP07 ZF 5478 तभी इन तीनों ने डंपर को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। बाइक के साथ में नीरज और उसके दोनों दोस्त भी गिर पड़े। पीछे से आ रहा डंपर नीरज के ऊपर से गुजर गया जिसके चलते नाबालिग नीरज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही उसके दोस्त दिव्यांश और अमन को मामूली चोट आई थी। सड़क पर हुए सड़क हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने दोनों घायल युवकों को रास्ते से उठाकर सड़क किनारे बैठा दिया और तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
जल्द घर आने की कहकर निकला था नाबालिग
मृतक नीरज के पिता सुल्तान परिहार ने बताया है कि उनके दांत में दर्द हो रहा था इसलिए नीरज ने डॉक्टर के पास लेकर गया था और दवा दिलाने के बाद निकल आया था। उन्होंने नीरज से पूछा था कि वह कहां जा रहा है, जिस पर उसने कहा था कि थोड़ी देर में वह घर वापस आ जाएगा। ग्वालियर किस कारण आया था इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। नीरज उनका इकलौता बेटा था उसकी तीन बहने भी है।
डंपर चालक को जल्द पकड़ने की कही बात
मामले की जानकारी देते हुए कंपू थाना सर्किल के सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं उसके दो दोस्तों को मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।