भारत बंद कल:सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट सेंड करने पर हो सकती हवालात

Uncategorized

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर सुनाए गए फैसले के विरोध में एससी एसटी के सामाजिक संगठनों द्वारा कल 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया जा रहा है। भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। हर स्थिति स्थिति से निपटने के लिए भिंड जिला प्रशासनिक व पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। इस संदर्भ में भिंड जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ भिंड एसपी असित यादव व एडिशनल एसपी संजीव पाठक द्वारा मीटिंग ली गई है। मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर विरोध में जाने वाले संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार का उपद्रव न होने पर इसको लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इस दौरान समस्त थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी गई है कि वह स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर समेत सोशल साइट पर ध्यान दें। सोशल साइट पर किसी प्रकार का सामाजिक सद्भाव के लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी न होने पाए। सामाजिक सद्भाव बिगड़ने वाले लोगों को सीधे हवालात भेजे जाने की भी निर्देशित किया गया है। पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से इस तरह का गाइडलाइन तैयार कर दी गई है। हर थाने के जवान व अफसर स्थानीय सोशल साइट पर ध्यान रखेंगे और सामाजिक सद्भाव बिगड़ने वाली टिप्पणी करने वालों को हवालात में बैठाएंगे।