चौकीदार ने स्कूल कैम्पस में ही कर लिया कब्जा, हटाया:भोपाल के बिजलीनगर में कार्रवाई; एसडीएम के आदेश पर पहुंची टीम

Uncategorized

भोपाल में एक चौकीदार ने सरकारी स्कूल कैम्पस में ही अवैध कब्जा कर लिया। मंगलवार को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और कब्जे को सख्ती से हटा दिया। गोविंदपुरा एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव के आदेश के बाद अवैध कब्जाधारी पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, शासकीय माध्यमिक शाला बिजली नगर में सीमा नामक कर्मचारी चौकीदार थी, जिसे पद से हटा दिया गया था। चौकीदार के पद पर रहते हुए सीमा ने शाला के एक कक्ष पर अवैध कब्जा कर रखा था। नौकरी से हटने के बावजूद वह कक्ष खाली नहीं कर रही थी। जिसे मंगलवार को हटाया गया। इधर, नगर निगम ने कार्रवाई की, 68 पशुओं को पकड़ा
दूसरी ओर, नगर निगम ने भी मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सड़कों पर आवारा घूम रहे कुल 68 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस और गोशाला में भेजा। गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी, आनंद नगर, करोंद मंडी, जेल रोड, बैरागढ़, लिंक रोड नंबर-3, पीएचक्यू, चौक बाजार, पीजीबीटी कॉलेज, जेपी नगर आदि इलाकों में यह कार्रवाई की गई। 10 पशुओं को खजूरी स्थित कांजी हाउस में, 10 को बैरागढ़, 5 को गांधी नगर स्थित कांजी हाउस भेजा गया जबकि 43 पशुओं को अरवलिया स्थित कांजी हाउस सह गोशाला भेजने की कार्रवाई की गई।