रीवा के गोविंदगढ़ स्थित खंदो में नहाने के दौरान पहाड़ी नाले में एक युवक डूब गया। जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोपहर 3 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बताया गया कि घाट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। जिसकी वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं। नीलम पटेल ने बताया कि पुनीत पटेल मेरा भाई है जो डूब गया है। हम सभी यहां घूमने के लिए पहुंचे थे। मैं और बाकी लोग कम पानी में किनारे पर नहा रहे थे। जबकि पुनीत नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद दूसरे छोर और घाट पर खड़े कुछ लोगों ने बताया कि पुनीत डूब गया है। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है लेकिन अब तक हमारे भाई का पता नहीं लगा। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जैसे ही युवक के डूबने की सूचना मिली। हम तत्काल मौके पर पहुंच गए। 30 वर्षीय पुनीत को ढूंढने के लिए लगातार कोशिश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उम्मीद करते हैं कि जल्द हमें सफलता मिल जाएगी।