खंडवा के रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। सुबह इस विवाद को हिंदू-मुस्लिम से जोड़कर देखा गया। घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस ने एक्शन लिया। दोनों पक्ष पर केस दर्ज किया, दो लोग गिरफ्तार हुए, जिन्हें जेल भेज दिया हैं। सीएसपी ने इस मामले का पटाक्षेप किया। बताया कि दोनों पक्ष टैक्सी वाले है, इनके बीच सवारी बैठाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट मामले में दो लोग घायल है, जो जिला अस्पताल में भर्ती है। घायल अखिलेश उर्फ शक्ति पिता बुधराम यादव (40) निवासी जवाहर गंज ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन के सामने वह आकाश दुबे की टैक्सी करने गया था। तभी वहां पर सद्दाम आया और टैक्सी किराये की बात को लेकर गालियां देने लगा। सद्दाम ने बैसबाल से मारा, तभी शेरू भी आया और उसने लकड़ी से मारपीट की। बीच- बचाव करने आए विकास पिता अनिल शर्मा निवासी बुधवारा बाजार काे पीटा। अखिलेश की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर सद्दाम उर्फ अल्ताफ एवं शेरू को आरोपी बनाया है। वहीं, सद्दाम उर्फ अल्ताफ पिता जहागीर खान (28) निवासी गणेश तलाई ने शिकायत की कि वह रात 11 बजे रेलवे स्टेशन के सामने अपनी टैक्सी के लिए सवारी ढूंढ रहा था। साथ में आकाश टैक्सी वाला था। तभी मेरे पास अखिलेश व विकास आए और कहने लगे कि हमारे हिसाब से चलना पड़ेगा। टैक्सी की सवारी की बात को लेकर अखिलेश ने गालियां दी, मुझे स्टील के पाइप से मारा। विकास ने भी मारपीट की। इस तरह कोतवाली पुलिस ने अखिलेश उर्फ शक्ति और विकास को आरोपी बनाया। दोनों पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। वहीं इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। सीएसपी अरविंदसिंह तोमर ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड़ व्यस्तम मार्ग है। आए दिन टैक्सी ड्रायवर झगड़ा करते हैं।