उमरिया जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही कजलियां पर्व शुरू हो गया है। लोग अपने घरों से कजलियां उठाकर तालाब जाते हैं। उसके बाद काजलियों को लेकर मंदिरों में पहुंचते हैं। कजलियां पर्व में लोग भगवान को कजलियां चढ़ाकर पर्व की शुरुआत करते हैं। फिर आस पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां अपने से बड़े और छोटों को कजलियां देकर शुभकामनाएं देते हैं। जिला मुख्यालय में भी कजलियां में मेला का आयोजन होता है। बिरसिंहपुर पाली में मां बिरासनी शक्ति पीठ और उचेहरा की ज्वाला मंदिर में बड़ी संख्या में लोग कजलियां लेकर मंदिर पहुंचते हैं। कजलियां मां बिरासनी को चढ़ाई जाती है। मां बिरासनी मंदिर के बाद से कजलियां पर्व शुरू होता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ कजलियां पर्व मनाते हैं।