निवाड़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार:बहनों ने कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, पौधरोपण भी किया

Uncategorized

निवाड़ी जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने राजापुर की आंगनवाड़ी में पहुंचकर बच्चों का जन्मदिन मनाया और उनका केक काटकर मिठाई खिलाई और माला भी पहनाई। इसके साथ ही आंगनवाड़ी में उपस्थित बहनों ने केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार की कलाई पर राखी बांधा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही डॉक्टर वीरेंद्र कुमार राजापुर के स्कूल में पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्होंने बच्चों को रक्षाबंधन, भाई बहन एवं माता-पिता के संबंधो और महत्व को समझाया। इसके साथ ही बच्चों को जीवन में उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए गुर सिखाए। बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया। स्कूल परिसर में ही मां के नाम पौधरोपण भी किया और वृक्षों का महत्व बताते हुए उन्होंने प्रत्येक बच्चे को अपने घर और खेतों में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी, केशव खटीक, भूपेंद्र अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर रोहन सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर राजेंद्र मिश्रा, तहसीलदार शुभम मिश्रा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री सर्व समाज के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन अटल सभा गृह में किया गया। यहां पर जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर नापित, ओपी दुबे सहित सभी समाजों के मुखिया एवं भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। निवाड़ी में सर्व समाज का किया आभार व्यक्त वहीं डॉ वीरेंद्र कुमार ने आज निवाड़ी जिला मुख्यालय पहुंचकर सर्व समाज का आभार व्यक्त करते हुए पुष्प वर्षा कर आमजन का अभिनंदन किया। जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सभागार में हुए आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने कहा कि हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें इतने सरल और सहज सांसद मिले हैं और हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं जिनके स्नेह और आशीर्वाद से प्रदेश में डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है। हमारे क्षेत्र की जनता की जीत हुई वीरेंद्र कुमारवहीं सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में हमारी नहीं बल्कि हमारे क्षेत्र की जनता की जीत हुई है, क्योंकि क्षेत्र की जनता से मिले स्नेह और आशीर्वाद से ही हम लगातार आठवीं बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं और हमारे पास अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है लेकिन हम इतना अवश्य कहते हैं कि हमारे शरीर का रोम रोम अपने क्षेत्र की जनता से मिले स्नेह और आशीर्वाद का जीवन भर ऋणी रहेगा और कई जन्म लेने के बाद भी हम जनता से मिले स्नेह और आशीर्वाद का ऋण नहीं चुका सकेंगे। सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हमने 11वीं लोकसभा से अपना राजनीति का सफर प्रारंभ किया था और जनता के आशीर्वाद से लगातार 18वीं लोकसभा में भी हम पहुंचे हैं। हमें लोकसभा में निर्वाचित हुए लगभग 29 वर्ष का समय बीत चुका है और जब दिल्ली में लोकसभा में सबसे अधिक समय प्रतिनिधित्व करने के लिए नाम आता है तो अपने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का आता है और सबसे अधिक बार लोकसभा में पहुंचने का नाम आता है तो भी टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का आता है यह सब संभव हुआ है अपने क्षेत्र की जनता से मिले स्नेह और आशीर्वाद से। हम अपनी क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए ना ही हम कभी मंत्री हैं और ना ही कभी मंत्री रहेंगे हम जनता के सेवक रहे हैं और सेवक ही रहेंगे। पुष्प वर्षा के साथ किया जनता का अभिनंदन’आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज हम अपना स्वागत सम्मान कराने नहीं बल्कि अपनी जनता का अभिनंदन करने आए हैं क्योंकि जनता से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद से ही आज हम लगातार आठवीं बार लोकसभा में पहुंचे हैं और इस बार तो जनता ने अभी तक के चुनावो से सबसे अधिक मतों से जीताकर हमें लोकसभा मैं भेजा है इसलिए आज हम अपने क्षेत्र की जनता का और यहां बैठे सर्व समाज के लोगों का और महिला शक्ति का आभार प्रदर्शन करने आए हैं और आज हम अपने क्षेत्र की जनता का पुष्प वर्षा के साथ सम्मान करेंगे। इनकी रही उपस्थित “इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची सहित भारी संख्या में सर्व समाज के लोग एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। महाविद्यालय में किया पौधरोपण अटल सभागार में चुनाव में मिले जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद के प्रति आभार प्रदर्शन करने के उपरांत सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस पहुंचे जहां सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया महाविद्यालय की प्राचार्य उषा त्रिपाठी डॉक्टर पायल लिल्हारे सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।