दीवाल में 3 जगह 20 लाख से ज्यादा की चोरी:फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड पहुंची, हाथ लगे CCTV; तेरहवीं का चंदा भी ले गए बदमाश

Uncategorized

खंडवा के दीवाल गांव में चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आया है। रक्षाबंधन त्योहार के कारण कुछ घर सूने थे, सोमवार की रात बदमाशों ने निशाना बना लिया। 3 घरों में वारदात की है, कितना माल चोरी हुआ है, यह कन्फर्म नहीं हुआ। संभावना है कि, 20 लाख से ज्यादा की नकदी एवं ज्वेलरी चुराई गई है। घटनास्थल का पंधाना पुलिस के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर अनिलसिंह चौहान ने भी जायजा लिया। डॉग स्क्वायड की टीम ने गांव में सर्चिंग की। फॉरेंसिक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने साक्ष्य एकत्र किए और घरों को लॉक कर दिया हैं। पुलिस के मुताबिक, गांव में चार-पांच जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जिनके फुटेज चेक किए गए है। कुछ संदिग्ध नजर आ रहे है। जिनकी पहचान में जुटे हुए है। बदमाशों ने एक किराना दुकान से 37 हजार की नकदी चुराई है। छोटी सी किराना दुकान में यह राशि चंदे की थी। दरअसल, किराना व्यापारी ब्रज पाल सोशल वर्कर है। उनके परिवार में काका का निधन हो गया है। जिनके तेरहवीं कार्यक्रम के लिए सहयोग के रूप में पैसा इकट्ठा किया गया था। ब्रज पाल ने चंदे के पैसे दुकान के लॉकर में रख दिए थे। एक ही घर से 20 लाख की चोरी की आशंका दीवाल में सबसे बड़ी चोरी जयपालसिंह राणावत के घर हुई है। उनके घर से कितना माल चोरी हुआ है यह कन्फर्म नहीं हो पाया है। राखी के लिए राणावत की पत्नी अपने मायके गई है। उनके वापस लौटने पर पता चलेगा कि क्या-क्या सामान गया है। फिलहाल, राणावत के मुताबिक, घर में करीब 20 लाख रूपए का सोना-चांदी व नकदी थी। वहीं एक स्कूल टीचर के घर भी चोरी हुई है। टीचर भी राखी के लिए अपने घर गए हुए है। शातिर थे बदमाश, पड़ोस के घरों की कुंडिया लगाई बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी के लिए नया पैटर्न अपनाया हैं। ताले तोड़ने के लिए हथियार ले गए थे। वहीं पड़ोस के जिन घरों में लोग सो रहे थे, उनके घरों के बाहर से कुंडिया लगा दी। ताकि चोरी की भनक लगे तो वे लोग बाहर ना पाए। इधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अनिलसिंह चौहान के मुताबिक, पुलिस टीम जांच में लगी हैं। इस मामले में जल्द ही खुलासा हो जाएगा।