चार साल में ही बावड़ियाकलां ब्रिज पर गड्‌ढे:पीडब्ल्यूडी ने 22 करोड़ में बनाया था ब्रिज; कांग्रेस ने शिकायत की

Uncategorized

भोपाल के बावड़ियाकलां ब्रिज निर्माण के चार साल के अंदर ही खस्ताहाल है। ज्वाइंट खुलने लगे हैं और गड्‌ढे भी हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने इसे 22 करोड़ रुपए में बनाया था। इसकी जांच कराए जाने के लिए मंगलवार को कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता आरके मेहरा से शिकायत की। यह ब्रिज होशंगाबाद रोड से जुड़ा है, जो मुख्य रोड और बावड़ियाकलां, कोलार, दानिश समेत कई इलाकों में रहने वालों के लिए इधर से उधर आने-जाने का प्रमुख माध्यम है। इसी ब्रिज को लेकर कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने मंगलवार को शिकायत की। शिकायत में यह बताया
कांग्रेस नेता राठौड़ ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता मेहरा से शिकायत की। बताया कि कोलार रोड को होशंगाबाद रोड से जोड़ने वाले बावड़ियाकलां ब्रिज साल 2020 में बनाया गया था। इस ब्रिज के स्पेन में ज्वाइंट आ चुके हैं और यह पुल कई बार उखड़ने लगा है। सड़क पर बार-बार गड्‌ढे हो जाते हैं। जिन्हें भर दिया जाता है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से गड्‌ढे उभर जाते हैं। इस ब्रिज से हर रोज लाखों लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में हादसे का खतरा भी बना हुआ है। ब्रिज के निर्माण कार्य की जांच हो
कांग्रेस ने इस ब्रिज के निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। कांग्रेस नेता राठौड़ ने बताया कि इस पुल को वर्कऑर्डर के हिसाब से भी नहीं बनाया गया है। पूरी तरह गुणवत्तारहित एवं गलत तरीके से कार्य करके निर्माण किया गया है। इस कारण बार-बार पुल उखड़ने और हिलने लगा है। इसके निर्माण कार्य की जांच की जानी चाहिए।