सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने पंतनगर वार्ड में दबिश देकर 13 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 27 हजार रुपए से अधिक नकद और ताश पत्ते बरामद किए हैं। सभी जुआरियों को थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंतनगर वार्ड में शैलैन्द्र यादव के घर के बाजू में खाली प्लाट में कुछ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। जुआ संचालित होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। वार्ड में पहुंची तो देख बिजली पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट के उजाले में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और 13 जुआरियों को धरदबोचा। इस दौरान जुआरियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जवानों ने पीछाकर पकड़ लिया। कार्रवाई में पकड़ाए जुआरियों में एक नाबालिग शामिल है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई में शैलेन्द्र पिता रामप्रसाद यादव उम्र 33 साल निवासी पंतनगर, अभिषेक पिता नरेसचंद्र केसरवानी उम्र 35 साल निवासी परकोटा, अभिषेक पिता रामगोपाल साहू उम्र 28 साल निवासी पंतनगर, सचिन पिता रामप्रसाद उम्र 33 साल, सोनू पिता परषोत्तम यादव उम्र 42 साल निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड, जितेन्द्र पिता हरिराम यादव उम्र 30 साल, कमलेश पिता हरिराम कोरी उम्र 44 साल, रत्नेस पिता हरिराम यादव उम्र 27 साल, अजय पिता आनंद अहिरवार उम्र 22 साल, नीलेश पिता प्रकाश अहिरवार उम्र 28 साल निवासी काकागंज, दौलतराम पिता मदनलाल कोरी उम्र 44 साल, गौरीशंकर पिता गोपाल प्रसाद कोरी उम्र 35 साल निवासी पंतनगर और एक 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा है। कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 27 हजार 300 रुपए, 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। जुआरियों को थाने लाकर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।