रामगिरी महाराज के कथित बयान पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश:रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे, नासिक कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौपा

Uncategorized

महंत रामगिरी महाराज के कथित विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसी के चलते ग्वालियर शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने एक रैली निकालकर अपनी कड़ी नाराजगी जताते हुए एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही नासिक पुलिस कमिश्नर से महंत रामगिरी महाराज के विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि अगर महंत रामगिरी पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो हम कोर्ट तक जाने के लिए तैयार हैं। महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ की नारेबाजी बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में सिन्नर स्थित पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में प्रवचन के दौरान महंत रामगिरी महाराज की एक टिप्पणी को मुस्लिम समाज ने भड़काऊ माना है। इसी कड़ी में ग्वालियर के मुस्लिम समाज के लोगों में खासा आक्रोश है और मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में जीवाजी विश्वविद्यालय गेट पर एकत्रित हुए थे । यहां से एक रैली के रूप में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे थे। रैली का नेतृत्व मरहूम शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी के बेटे समद कादरी कर रहे थे। रैली के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मुस्लिम समाज की रैली ने एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नासिक पुलिस कमिश्नर के नाम एडिशनल एसपी सियाज के. एम के माध्यम से ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। रैली में लोग महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि महंत रामगिरी महाराज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। एडिशनल एसपी ने मुस्लिम समुदाय ज्ञापन लिया मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सियाज के.एम ने ज्ञापन लेने के बाद प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया है कि उनके द्वारा सौंपा गया ज्ञापन नासिक पुलिस कमिश्नर को भेजा जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।