राजीव गांधी की 80वीं जयंती:सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई, पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

Uncategorized

बुरहानपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 80वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई। साथ ही देश के प्रति दिए गए उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि दी। बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने राजीव जी को याद कर कहा राजीव जी ने देश के युवाओं को व्यस्क मताधिकार देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से भागीदार बनाया। देश को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे लेकर गए। उसी का परिणाम है कि आज देश सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बन गया है। राजीव जी ने प्रधानमंत्री रहते देश में एक नई शिक्षा नीति बनाई जिससे देश के दूर दराज तक शिक्षा का प्रसार हुआ और आम जनता तक शिक्षा की पहुंच हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि राजीव जी ने देश के विभिन्न समुदायों के बीच सद्भावना और एकता सहिष्णुता स्थापित करने के लिए कठिन प्रयास किया, ताकि देश के सभी लोग मिलकर देश को विकसित करने में अपना योगदान दे सकें। सद्भावना दिवस हमें विभाजन से हटकर सद्भावना और एकता के लिए प्रेरित करता है। यह रहे मौजूद इस दौरान पूर्व विधायक हमीद काजी, ठाकुर सुरेंद्र सिंह, संजय चौकसे, सलीम कॉटन वाला, पार्षद एहफ़ाज मीर, विनोद मोरे, डॉक्टर तारीक, शेख रुस्तम, आशीष भगत, निखिल खंडेलवाल, अरुण जोशी, सरिता भगत और मीनाक्षी महाजन शामिल हुए। इनके अलावा योगिता मसाने, फिरोज बैग, मोहम्मद मर्चेंट, हमीद डायमंड, आसिफ खान, साजिद अंसारी, सईद अंसारी, शेख रईस, इंद्रसेन देशमुख, प्रमोद महाजन, आसिफ उद्दीन शेख, प्रमोद जैन, असगर शेख, असलम खान, साजिद अंसारी, रियाजुल हक अंसारी, मोहम्मद काजिम सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।