कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती:पार्टी नेता बोले- देश को विकास और संचार के साथ उन्होंने अपना लहू दिया

Uncategorized

मंगलवार को कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 80वीं जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उन्हें याद करते हुए, उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्र की मजबूत आधुनिक बुनियाद के साथ ही नई टेक्नोलॉजी और संचार क्रांति के आयाम देने के साथ ही अपने बदन का लहू भी राजीव गांधी ने इस देश के लिए न्योछावर कर दिया श्योपुर की केबीएस मार्केट में राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई और मौन रखा गया। इस दौरान विचार रखते हुए वरिष्ठ नेता कुंजबिहारी सर्राफ ने कहा कि आज देश को राजीव जैसी सोच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ नेता कुंज बिहारी सर्राफ, योगेश जाट, शौकत उल्ला खान, मुस्तफा दाऊदी, पार्षद सुमेर जाटव ने अपने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सभा में खालिद वकील, कैलाश गर्ग, मान सिंह राठौर, निजाम सरपंच, सुधर सिंह अर्गल,इदरीश कुरेशी, रज्जाक अहमद,महावीर सुमन, जगदीश जागा, सखावत खान, वाहिद खान, रामदयाल नायक, लालचंद अग्रवाल, राजू वैष्णव, मलखान बैरवा, अरबाज खान, रमेश सुमन, हनीफ सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।