जिले में मंगलवार को दोपहर में मौसम ने करवट ली है। आज दोपहर डेढ़ बजे के बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ है। उल्लेखनीय है कि तीन सप्ताह तक मानसून ब्रेक की स्थिति चलने के कारण लोग गर्मी और उमस से काफी परेशान थे। जिन्हें मंगलवार को दोपहर बाद हुई बारिश से राहत मिली है। जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 1.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0,मिलीमीटर, श्यामपुर में 1.0, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 3.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 6.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से 20 अगस्त में प्रात: 8 बजे तक 789.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 712.1 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से आज तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 952.4 मिलीमीटर, श्यामपुर में 865.5, आष्टा में 716.0, जावर में 505.0, इछावर में 997.5, भैरूंदा में 617.9, बुधनी में 811.6 और रेहटी में 852.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।